गिरिडीह झारखण्ड

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में छः दिवसीय समर कैंप की हुई शुरुआत

Share This News

गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में छः दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की गई है। इस मौके पर पहले दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्कूल में आयोजित समर कैम्प में बच्चों ने स्वीमिग पुल, घुड़सवारी, योगा, खेल, नृत्य, संगीत, कला शिल्प, 3डी आर्ट आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर कैम्प कोऑर्डिनेटर रमनप्रीत कौर की देखरेख में प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों का मार्ग दर्शन करते हुए गतिविधियों को कराया गया।

इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सिंह सलूजा ने बताया कि इस समर कैंप में विभिन्न स्कूलों से करीब 250 बच्चे भाग ले रहे है। समर कैंप में कला प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को अपने भीतर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है। इसलिए बच्चों को इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं कैम्प के सफल आयोजन में स्कूल की प्रिंसिपल नीता दास, शिक्षक गुरजीत कौर, रश्मि सिन्हा, शेषाद्रि, समीर, प्रेम सिंह समेत कई लोगो का योगदान रहा।