गिरिडीह झारखण्ड

विभागीय लापरवाही की वजह से न्यू गिरिडीह स्टेशन के बाहर सड़ रहा है गरीबों का अनाज

Share This News

विभागीय लापरवाही की वजह से न्यू गिरिडीह स्टेशन के बाहर गरीबों का अनाज सड़ रहा है। शुक्रवार को भी यहां अनाज की बोरिया बारिश में भीगती रही। एक और जहां सरकार गरीबों को कम मूल्य में एफसीआइ के मध्यम से अनाज आवंटित करवा रही है तो वहीं दूसरी ओर गिरिडीह के पीडीएस अधिकारी व रेल विभाग के अधिकारी इन अनाजों को सड़ाने में कोई भी चूक नहीं करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें की एफसी आई के अनाज को न्यू गिरिडीह स्टेशन में रेलवे और पीडीएस के अधिकारियों ने सड़ने के लिए छोड़ दिया है जबकि इन अनाजों को अब तक गोदाम में सुरक्षित पहुंचा देना चाहिए था। मगर यहां के अधिकारियों ने लापरवाही दिखाते हुए अनाज को सड़ने के लिए छोड़ दिया।बता दें कि गिरिडीह में जब से रैक प्वाइंट बना है तब से एफसीआई के अनाज न्यू गिरिडीह के स्टेशन में सीधे तौर पर आ रहे हैं मगर बारिश से बचाव के लिए किसी तरह के उपाय नहीं किए गए है।