गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के लिए एक बड़ी सौगात जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, विधायक समेत अधिकारियों की टीम ने किया जमीन का निरीक्षण

Share This News

गिरिडीह जिले को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है। सरकार ने गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है। इस सम्बंध में सिविल सर्जन के पास एक पत्र भी प्राप्त हो गया है। पत्र प्राप्ति होने के बाद विभाग मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की प्रक्रिया में जुट गयी है।

गुरुवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के बदगुन्दा में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान इन के साथ अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरुआ, सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा, सीओ मो. असलम, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के साथ कई लोग शामिल थे।

सभी अधिकारियों ने बदगुन्दा के जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित किया और कहा कि यह जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए काफी बेहतर है और यंही पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज का खुलना जिले के लिए गौरव की बात है और इसका लाभ जिले भर के लोगों को मिलेगा।