गिरिडीह स्वास्थ्य

स्व.अनुज सिंह के 20वें पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Share This News

श्रेय क्लब के तत्वावधान में आज सोमवार को गिरिडीह सदर अस्पताल में स्व. अनुज सिंह के 20वें पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्व. अनुज सिंह के पुत्र सन्नी सिंह ने बताया कि उनके पिता जरूरतमंदों के बीच रक्तदान किया करते थे और समाज सेवा का काम किया करते थे।

पिता के निधन के बाद उनके इस काम को आगे बढ़ते हुए वह पिता के पुण्यतिथि पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं और लोगों को प्रेरित करते हैं कि वह रक्तदान जरूर करें। जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान जीवन दान है इसलिए हम सभी को आगे आकर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस शिविर में लगभग 10 से 15 युनिट रक्तदान किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वर्गीय अनुज सिंह के पुत्र सन्नी सिंह, भाई अशोक सिंह श्रेय क्लब के रमेश यादव, रूपेश आनंद, रितेश झा, प्रतीक सिंह, रवि सिंह, वैभव सिंह, रवि सिन्हा, रूद्रवीर सिंह, निरंजन मंडल, मनीष सिंह, बबलू दास आदि का का काफी सहयोग रहा।
वहीं मौके पर शानू, संतोष सिंह, राजेंद्र सिंह, मोनू सिन्हा , सौरभ सिंह, टिंकू सिंह, सुनील सिंह, आनंद सिंह, बब्बन खान आदि कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply