Site icon GIRIDIH UPDATES

जमशेदजी टाटा की 186वीं जयंती पर गिरिडीह में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Share This News

भारत में औद्योगिकरण की बुनियाद रखने वाले जमशेदजी टाटा की 186वीं जयंती पर टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस एवं गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के प्रबन्धक डॉ विकाश लाल के सहयोग से गोवर्धन लाल नरसिंहोम में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया

जिसमे ब्लड बैंक के कर्मचारी एवं पदाधिकारी गण के सहयोग के साथ साथ हॉस्पिटल के कार्यकर्ता रितेश कवंल के मार्गदर्शन एवं प्रयास से ओर टाटा आइए के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर अमन राज के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप टाटा के बैनर तले करवाया गया जिसमें 11 यूनिट रक्त संग्रह किया गया !

जिसमें टाटा आइए के रवि सहाय, सुबोध मोदी, चंदन कुमार साहू, सत्यव्रत पांडे, रोहित कुमार एवं मकसूद अंसारी लीडर के रूप में उपस्थित हुए जिसमें रितेश कंवल, तानिया सिन्हा, सत्यव्रत पाण्डे, बीरेंद्र कुमार पाण्डे, चंदन कुमार साहू , समित अग्रवाल, उज्ज्वल कुमार, आनंद तारवे ओर ऑफिस कर्मी राजन कुमार एवं राज कुमार साव साथ ही असिस्टेंट मैनेजर अमन राज ने भी रक्त दान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रितेश मोदी, विकाश शर्मा, अनुज कुमार एवं ब्रांच मैनेजर राजेश बलियासे का भी सराहनीय योगदान रहा ।

Exit mobile version