गिरिडीह पुलिस ने लूटपाट समेत विभिन्न आपराधिक घटनाओं के साथ बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कोढ़ा ग्रुप के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अपराधी बिहार के कटिहार जिला का रहने वाला अनुज कुमार है। अनुज के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाईक, 20 हजार रूपये नगद, दो फर्जी आधार कार्ड, बाईक का लॉक तोड़ने में इस्तेमाल की जाने वाला औजार समते कई सामान बरामद किया है। मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी।
बताया की 14 सितंबर को गिरिडीह को गुप्त मिली कि शहर में अन्तरराज्यीय अपराधिक गिरोह के सदस्य लूट व छिनतई करने के उद्देश से घुम रहे है तथा बैंक एवं जेवर दुकानों की रैकी कर रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में कई टीम बनाकर तकनीकी शाखा के सदस्यों के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर एंटी क्रामइ चेकिंग लगाया गया।
चेकिंग के दौरान भण्डारीडीह रोड स्थित शास्त्री नगर के पास चेंकिग टीम को नेताजी चौक के तरफ से एक मोटरसाईकिल पर दो सवार व्यक्ति आते दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा देने पर गाड़ी घुमाकर कर भागने का प्रयास किया लेकिन वह गिर गये और मोटरसाईकिल छोडकर भागने लगे जिसे चेकिंग टीम के द्वारा दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और दूसरा व्यक्ति भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।
पकड़ाये व्यक्ति के पास से चोरी का मोटरसाइकिल, दो फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी सिम लगा हुआ की-पेड मोबाईल तथा एक लोहे का मोटर साईकिल का लॉक तोड़ने का औजार का बरामदगी की गई है। छापामारी दल में नगर थाना प्रभारी शलैश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मनिकान्त कुमार थाना प्रभारी जमुआ थाना, अमन कुमार सिह, आलोक कुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, जोधन महतो तकनिकी शाखा के अलावे पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।