गिरिडीह

ताराटाँड में बाइक और कार की भीषण टक्कर, गाण्डेय के दो पत्रकार घायल, एक की हालत गंभीर, राँची रेफर

Share This News

गिरिडीह के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी में हुए सड़क हा,दसे में गांडेय के दो पत्रकार गं,भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में राजू मंडल (मार्गोडीह निवासी) और प्रमोद कुमार (गांडेय निवासी) शामिल हैं।

पत्रकार खबर कवर करने ताराटांड़ गए थे। वापसी के दौरान पंडरी के पास गिरिडीह की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बलेनो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मा,र दी। हादसे में दोनों गं,भीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां से राजू मंडल की गं,भीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply