सरस्वती पूजा के मौके पर व्ह्यटी बाजार नव युवक संघ समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद खाया।
बताया गया कि हवन पूजा के बाद आज मुहल्ले वालो के सहयोग से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे माँ सरस्वती को खीर और खिचड़ी का भोग लगाया गया और उसके बाद लोगो के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया।
पूजा को सफल बनाने में गोविंद साव, प्रिंशु साव, राजा लहरी, गोलू लहरी, पीयूष साव, छोटू साव, नैतिक लहरी, गोकुल साव, कृष्णा साव, अदित केशरी, गौरव साव, रौनक साव, सतीश कुमार, अंगद जायसवाल, अलमोल जायसवाल, रियान ताम्रकर, पीयूष ताम्रकर, प्रियांशु ताम्रकर समेत कई लोग मौजूद थे।