ओमकारेश्वर श्री शिवालय मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आज रविवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरगंडा मेट्रोस गली के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित नवनिर्मित मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं व कुंवारी कन्याएं गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लेकर निकली। इस दौरान बाबा भोलेनाथ के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। कलश यात्रा में महिलाओं के अलावा पुरुष भी काफी संख्या में केसरिया वस्त्र धारण किए हुए हाथों में धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु मंदिर प्रांगण से उसरी नदी पहुंचे।
यहां विधि विधान से पंडितों ने कलश में जल भरवाया। इसके बाद वापस कलश यात्रा अरगाघाट, पावर हाऊस रोड होते हुए मेट्रोस गली स्थित श्री शिवालय मंदिर पहुंची। यहां नवनिर्मित मंदिर में कलश स्थापित किया गया। श्री शिवालय पुजा समिति द्वारा के नवनिर्मित मंदिर पर यह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया है। शिवालय मंदिर पुजा समिति के नवीन सिन्हा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा जिसका समापन 4 फरवरी को होगा। इस बीच हर दिन विभिन्न तरह के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे।
बताया कि आज 2 फरवरी को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई और आज संध्या 7 बजे से संगीतमयी भजन संध्या का आयोजन होगा। 3 फरवरी देवताओं को विराजमान किया जाएगा और शाम में 7 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 4 फरवरी को 11 बजे सुबह से जलाभिषेक, 2 बजे हवन, और संध्या 5 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।