Site icon GIRIDIH UPDATES

शिवपुरी स्थित श्री महेश्वरनाथ मंदिर में शिव परिवार के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Share This News

गिरिडीह-पचंबा रोड के शिवपुरी में स्थित श्री महेश्वरनाथ मंदिर में शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को 10 बजे मंदिर परिसर से जलयात्रा निकाली गई। इस जलयात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ओर युवतियां सिर पर कलश लेकर शामिल हुई। इस मौके पर पुरुष लोग जयकारा लगाते हुए ध्वज लहराते हुए दिखे। ढोल नगाड़ों के बीच सभी शास्त्री नगर स्थित उसरी नदी पहुंचे।

जहां विधि विधान से पूजन कर कलश में जल भरवारा गया। इसके बाद सभी पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर कलश ओर वेदी पूजन किया गया। बताया गया कि शिवपुरी में वर्षों से श्री महेश्वर नाथ मंदिर स्थापित है। शिव परिवार के प्रतिमाओं का पुनर्स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। बताया गया कि शिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।

वहीं अगले दिन 27 फरवरी को भंडारा का भी आयोजन किया गया। महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर श्री महेश्वर नाथ शिवपूरी समिति के संरक्षक विनय कुमार सिंह,वासुदेव राम,योगेश्वर मत्था समीर राज चौधरी संजीव सिंह राजेश सिन्हा सुमन सिन्हा राकेश कुमार श्रवण बरनवाल अध्यक्ष कुमार गौरव, उपाध्यक्ष राहुल राज,सचिव मोनू पांडेय,कोषाध्यक्ष अजय यादव,उप सचिव मृगेंद्र कुमार राहुल राज कुंदन सिंह कुणाल सिंह ऋतिक राज रोहित राज,बीरू पांडेय गौरव क्रिश आशीष आलोक माया पटेल प्रीति पटेल पूजा सिन्हा चांदनी कुमारी रीना सिन्हा तन्नू सिंह समेत कई लोग लगे हुए है।

Exit mobile version