गिरिडीह झारखण्ड

सरिया पहुंचा 25 हाथियों का झुंड, ढबिया गांव में दीवार तोड़कर नष्ट कर दी फसलें

Share This News

सरिया प्रखंड क्षेत्र की कोयरीडीह पंचायत अंतर्गत ढबिया गांव में बुधवार की रात 12 बजे लगभग अचानक 25 हाथियों का झुंड घुस गया । प्रवेश करते ही एक बाड़ की दीवार को ध्वस्त करते हुए उसमें लगी मकई व दलहन फसलों को रौंद दिया। गांव के दयानंद वर्मा, परमेश्वर महतो, बासुदेव महतो, अर्जुन प्रसाद, महेंद्र महतो, अनिता वर्मा, बिशनी देवी, सुनीता देवी समेत कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया।

हाथियों ने की आवाज सुनकर मुखिया बुधनी देवी व उनके पति बालेश्वर मांझी व भाजपा नेता राजू वर्मा ने गांव के आदिवासी युवकों को एकजुट किया। इसके बाद मशाल जलाकर व टीन-मांदर आदि बजाकर हाथियों को खदेड़कर गांव से बाहर जंगल की ओर भेज दिया । हालांकि, हाथी अभी भी नजदीक के जंगल में अपना डेरा डाले हुए है, जिससे ग्रामीणों में भय है। इस बाबत वन परिसर पदाधिकारी आंशु पांडेय ने बताया कि हाथियों का यह झुंड अभी बकरवा जंगल में है, उसे क्षेत्र से खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सावधान रहने की अपील की है ।