Site icon GIRIDIH UPDATES

डुमरी के नागाबाद पंचायत में हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, तोड़ा घर

Share This News

डुमरी/ गिरिडीह
गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के नागाबाद पंचायत के कई गांव में घुसकर हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान हाथियों का झुंड एक विद्यालय में रखे एमडीएम के चावल खा गया और कुछ घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज बर्बाद कर दिया। साथ ही घर की चारदीवारी तोड़कर फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।

बताया गया कि बीते देर रात हाथियों का झुंड पंचायत के नवासार, पूरनीभंडारों और भंडारों में प्रवेश किया। इस वक्त ग्रामीण अपने अपने घरों में सो रहे थे। हाथियों के गर्जन और तोड़फोड़ की आवाज से ग्रामीणों की नींद खुली तो पाया हाथियों का झुंड गांव प्रवेश कर गया है। आनन-फानन में लोग अपने बच्चों के साथ घर से बाहर निकले. इस दौरान विद्यालय में रखें लगभग डेढ़ क्विंटल चावल, 50 किलो आलू और 50 किलो प्याज को चट कर गए। वहीं कई एकड़ में लगे फसल को चारदीवारी तोड़कर नष्ट कर दिया।

Exit mobile version