गिरिडीह झारखण्ड

पार्किंग के कारण हुई विवाद को लेकर बरगंडा स्थित दुर्गा मंडप में हुई बैठक

Share This News

मां दुर्गा के विसर्जन के उपरांत कल देर शाम बरगंडा काली मंडा के समीप वाहन लगाने को लेकर मकान मालिक एवं राहगीर के बीच जम कर तू तू मैं मैं हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मामला को शांत करवाया गया। घटना के बाबत पीड़ित व्यक्ति नंदन दरुका का आरोप है कि बरगंडा काली मंडा के समीप उनके मकान के सामने किसी व्यक्ति ने अपने चार पहिया वाहन को लगा दिया जिससे उनके घर का रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया।

आग्रह करने पर भी वाहन मालिक ने वाहन को नहीं हटाया और शराब के नशे में धुत गाली-गलौज करने लगा। मामले को जब स्थानीय लोगों ने शांत करवाया तो वाहन मलिक लगभग 50 की संख्या में लोगों को बुलवाकर दबंगई करते हुए मकान मालिक नंदन दारूका के घर में जबरन घुस गया और धमकाने लगा इस घटना के बाबत आज 13 अक्टूबर को बरगंडा काली मंडा में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें बरगंडा चौक वह आसपास आए दिन अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई। साथ ही मंदिर परिसर के आसपास लगने वाले ठेले पर भी नियंत्रण लगाने की बात कही गई।

क्योंकि इन ठेले खोमचे के कारण जहां सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। वही काफी मनचले भी यहां उपद्रव करते हैं। और आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होती रहती है। इस बाबत बरगंडा के प्रबुद्ध नागरिक ने उक्त बैठक में हिस्सा लिया और प्रशासन से इस अवस्था को दुरुस्त करने की मांग की वहीं नंदन दारूका ने उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। बैठक में मुख्य रूप से मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल सहसचिव दुर्गाराम, रवि रंजन कुमार, नवीन सिंह, आलोक रंजन, राजेंद्र भारतीय, चंदन सिंह, विकास खेतान, महेश शर्मा, नवीन कुमार, अंकित कुमार, अविनाश कुमार, कुणाल कुमार, दीपक कुमार, जवाहर कुमार, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।