गिरिडीह। गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र से डकैती, धमकी और आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों के वांछित अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी सचिन कुमार मंडल NSPM संगठन से जुड़ा हुआ है और वह पूर्व में बगोदर एवं सरिया थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी के रूप में भय का माहौल बना चुका है।
पुलिस टीम अपराधी सचिन मंडल को उसके घर अमनारी से घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सचिन मंडल अपने घर अमनारी आया हुआ है और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
इसी सूचना के आलोक में एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई और उसे दबोचा गया। बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध वर्ष 2022 में बगोदर थाना में तीन और सरिया थाना में 01 अपराधिक मामला दर्ज है। पकड़ा गया अपराधी कई कांडों का वांछित अपराधी है और वह पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था।