गिरिडीह

कुंभ में स्नान के बाद चक्कर आकर गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत

Share This News

गिरिडीह के गावां के एक व्यक्ति की कुंभ में स्नान के बाद चक्कर आकर गिरने से मौत हो गई है। यह घटना गावां थाना क्षेत्र के माल्डा निवासी सतीश कुमार की है। जिनका कुंभ में स्नान के बाद अचानक चक्कर खाकर गिरने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक का गावां के माल्डा हीरो शो-रूम के सामने चाय, मिठाई आदि की दुकान थी। रविवार,9 फरवरी को कुंभ में नहाने के बाद अचानक चक्कर खाकर वह गिर गया।

बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां, चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सोमवार को उसका शव घर पहुंचा तो पूरा माहौल मातम में बदल गया।