Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह विधानसभा से जागरूक जनता पार्टीकी प्रत्याशी अनीशा सिन्हा के द्वारा लगातार चलाया जा रहा जनसंपर्क अभियान

Share This News

जागरूक जनता पार्टी के गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी अनीशा सिन्हा के द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। आज दिन मंगलवार को चूंजका पंचायत और शहर के वार्ड नं 8 एवं 9 में जनसंपर्क किया है। जनसंपर्क में जनता ने यह जाहिर किया कि आजादी से लेकर आज तक गिरिडीह का विकास जिस ढंग से होना चाहिए था वह नहीं हो सका। जनता ने अपनी कई तरह की समस्याओं को भी साझा किया और लोगों ने अनीशा सिन्हा पर उम्मीद जताते हुए उन्हें इस विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए ठाना है।

लोगो का कहना है कि पिछले कई वर्षों में कई नेता ऐसे आए जो केवल वादा किए लेकिन उस वादे को पूरा नहीं कर सके इसलिए इस बार वादा करने वाले को नहीं वादा पूरा करने वाली अनीशा सिन्हा को लाएंगे ताकि हमारे क्षेत्र का विकास हो सके। इस मौके पर प्रत्याशी अनीशा सिन्हा ने बताया कि अपने विधानसभा के परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई, लोगो के बीच जाकर और ग्रामीणों से बातचीत कर हमे बहुत अच्छा लगा साथ ही ग्रामीणों के दुख तकलीफ सुनकर मुझे भी तकलीफ हुई, और अगर हम अपने परिवार अपने ग्रामीण के सहयोग से विधानसभा में जीत हासिल करती हूं तो लोगो के दुख तकलीफ को दूर करूंगी, विशेष कर महिला सशक्तिकरण का कार्य करूंगी जिसके महिलाएं अपने आप में मजबूत होकर अपने घर परिवार के लिए भी ढाल बन सके।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ सुबोध सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी राजनीति नहीं करती है क्योंकि हमारा मानना है कि जो पार्टी या नेता राजनीति करेंगे वो विकास कभी नहीं कर सकेंगे इसलिए विकास करने के लिए राजनीति को छोड़ना होगा जो कि हमारी पार्टी राजनीति नहीं करती है। इस मौके पर ग्रामीण अध्यक्ष नंदलाल पांडेय, जिला अध्यक्ष डोली परवीन, अमित कुमार, साधना विश्वकर्मा, रिज़वी इराकी, अविनाश निराला के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version