गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नावासार गांव निवासी सफाई कर्मी करण कोल की किस्मत चमक गयी। उसने एक गेम साइट पर 49 रुपये लगाकर 10 लाख रुपये जीतने में सफल रहा। करण पहले स्थान पर आने से मात्र चार अंक से पीछे रह गये। वह 1124 अंक लाये कर वे दूसरे नंबर पर रहा। उसने बताया कि वह अपने घर के पास स्थित नावासारी टोल गेट में सफाई कर्मी है। खाली समय में वह आइपीएल में अपनी टीम बनाता है।
पूर्व में भी वे 25 हजार रुपये जीत चुका है। मंगलवार की रात दिल्ली और लखनऊ टीम के बीच मैच चल रहा था। उन्होंने 49 रुपये लगाकर अपनी टीम बनायी। टीम लगाने के बाद वे सो गये। बुधवार की सुबह जब वे जागे और अपनी टीम देखी, तब उन्हें जीत की जानकारी उससे मिली। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि दस लाख की राशि जीतने के बाद उन्हें टैक्स काटकर सात लाख रुपये मिलेंगे।