खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह की छात्रा ने सोलो क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पाया दूसरा स्थान, स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

Share This News

गिरिडीह। कोयलांचल भारत कोकिंग कोल नृत्य संगीत एवं नाट्य संघ द्वारा धनबाद में आयोजित ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा, डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपीशन में दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह की छात्रा ज्योता कुमार ने सोलो क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।

छात्रा ज्योता कुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ाई करती है और वह धनबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उसे आयोजक मंडली द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रतियोगिता से वापस लौटने के बाद सोमवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा उसे सम्मानित किया गया।

छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन ऋषि सलूजा और प्राचार्य डॉक्टर सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से मोमेंटो एवं मेडल देकर उसे सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रा को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विध्यालय के प्राचार्य ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रा पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। अभी तक कई छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विध्यालय का नाम रौशन किया है।