Site icon GIRIDIH UPDATES

हाई टेंशन तार की चपेट में आया गावां के मदरसा का एक छात्र, गम्भीर रूप से झुलसा

Share This News

गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा के एक मदरसे के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाला एक छात्र 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया। जिसमे वह बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में उसे गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह रेफर कर दिया है।

घायल छात्र गदर निवासी मो सरफराज का दस वर्षीय पुत्र मो शहनवाज है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार शाहनवाज शुक्रवार सुबह स्नान करने के लिए माल्डा स्थित मदरसा अनवारुल इस्लाम के छत पर गया था।

नल में पानी नहीं आने के कारण वह छत पर लगी टंकी में झांककर देखने लगा। इसी दौरान वह बगल से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया। घटना में शहनवाज का दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद उसकी चीख सुन मदरसा में कार्यरत लोगों ने उसे तत्काल गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version