गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाकबंगला के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही सब्जी लदी पिकअप वैन ने बाईक सवार युवक को ठोकर मार दी। घटना के बाद बाईक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकत्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाकबंगला नगरी निवासी नवल किशोर सिंह के रूप में की गयी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाबत बताया गया कि नवल किशोर सिंह अपनी बाईक से अपने रिश्तेदार के यहां जसीडीह कोइरीडीह जाने के लिए दस मिनट पहले ही घर से निकले थे,
जैसे वें अपनी बाईक से डाक बंगला के पास पहुंचे तो इसी दौरान तेज रफ्तार सब्जी लदी पिकअप वैन ने उनकी बाईक को ठोकर मार दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई और उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद सब्जी लदा पिकअप वैन का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला है।