Site icon GIRIDIH UPDATES

श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय के प्रांगण में उतरा मिनी भारत का नजारा

Share This News

रोट्रेक्ट रामकृष्ण महिला महाविद्यालय और JQAC के बैनर तले रामकृष्ण महिला महाविद्यालय के प्रांगण में मिनी इंडिया का नजारा देखने को मिला। ‘अतुल्यनीय भारत के परिधानों का प्रदर्शन’ नामक इस कार्यक्रम को रॉटरेक्ट रामकृष्ण महिला महाविद्यालय और JQAC के तत्वावधान में किया गया पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर मधु श्री सेन सान्याल ने की।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि, भारतीय परिधान हमारे भारत के विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को दर्शाते हैं, उन्होंने छात्रों की प्रस्तुति को सराहा और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया और भारत के विभिन्न राज्यों के परिधानों को प्रस्तुत कर उनकी विशेषताओं को दर्शाया।
इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर नम्रता तिर्की और प्रोफेसर पूनम प्रभा मुंडू शामिल थे ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि पांडे, द्वितीय स्थान रिया कुमारी तथा तृतीय स्थान सानिया आफरीन को प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन रॉटरेक्ट की सचिव सोनम कुमारी के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर संजीव सिंह, डॉक्टर आतिश रंजन, डॉक्टर मनीष रतन होरो, प्रोफेसर रेणुका साहू, प्रोफेसर दीपिका कुमारी, प्रदीप कुमार, कंचन तथा कर्मचारी गण और छात्राएं उपस्थित थे

Exit mobile version