गिरिडीह झारखण्ड

महिला सुरक्षा और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने साइकिल से भारत यात्रा पर निकले असम के युवक को किया गया सम्मानित

Share This News

गिरिडीह। महिला सुरक्षा और नशा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से साइकिल से भारत यात्रा पर निकले असम के युवक को रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर ने सम्मानित किया गया. शुक्रवार को रोटरी क्लब के 119 वें वर्षगांठ के अवसर पर सीसीएल अस्पताल बनियाडीह में रोटरी क्लब द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर यात्रा पर निकले युवक को आर्थिक सहयोग दिया गया और उसे सम्मानित किया गया.

मौके पर बताया गया कि असम का रहने वाला 24 वर्षीय युवक खनिंद्र खोपन साइकिल से भारत यात्रा पर निकला है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के बीच बढ़ता नशा के लत के खिलाफ जागरूकता लाना है.

युवक साइकिल यात्रा कर लोगों को इन सब बातों का संदेश दे रहा है और उन्हें जागरूक करने का काम कर रहा है. मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने युवक के जज्बे को सराहा और उसके उद्देश्य की सफलता के लिए आशीर्वचन दिया.

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक संथालिया, संयुक्त सचिव राजेंद्र तरवे, कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, डॉक्टर परिमल कुमार सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.