गिरिडीह

निषाद कबाड़ी दुकान में चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा, युवक को रात भर रस्सी से बांधकर रखा, जमकर की धुनाई

Share This News

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह में स्थित निषाद कबाड़ी दुकान में स्थानीय लोगों और दुकान के कर्मियों ने चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया और युवक को रात भर रस्सी से बांधकर रखा और जमकर धुनाई की।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले आई। जिस युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा गया है वह नगर थाना क्षेत्र के मोहलीचुंवा का रहने वाला जैकी दास है। फिलहाल पुलिस जैकी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना के बाबत बताया गया कि भंडारीडीह स्थित निषाद कबाड़ी दुकान में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार चोरी की घटना हो रही थी। इसके बाद दुकान का संचालक सतर्क हो गया और कल देर रात को दुकान में छिपकर पहरेदारी कर रहा था। इसी बीच रात में चोरी करने की नियत से जैकी दास घुस गया और दुकान के संचालक और उसके अन्य साथियों ने मिलकर जैकी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

युवक को पकड़ने के बाद सबसे पहले उसकी जमकर धुनाई की गई और फिर उसे रस्सी से बांधकर रात भर रखा गया और बीच-बीच में उसके साथ मारपीट भी की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जैकी दास को हिरासत में लेकर थाना ले आई है।