क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

छठ पूजा मनाने आ रहे युवक की चाकू से वार कर निर्मम हत्या, जांच – पड़ताल में जुटी पुलिस

Share This News

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतरोडीह में छठ पूजा मनाने आये एक युवक की धारधर हथियार से वार कर निर्मम हत्या किये जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक युवक की पहचान पतरोडीह निवासी छोटू दास ( 30 वर्ष )के रूप में की गयी। घटना में बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। घटना की सुचना मिलने के बाद एसडीपीओ जीतवाहन उरांव , मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदलबल मौक़े पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार छोटू दास कल यानि मंगलवार को छठ पूजा मनाने के लिए अपने ससुराल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह से गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतरोडीह स्थित अपने घर कद लिए निकला हुआ था, लेकिन कल शाम तक वह अपने घर नहीं पहुंचा, ज़ब देर रात तक वह घर नहीं आया तो लोगों ने छोटू की खोजबीन शुरू की.

इसी बीच आज सुबह छोटू का शव सिमरियाधौड़ा उसके घर पतरोडीह से चंद कदम की दुरी पर स्थित आरोग्य अस्पताल के समीप पाया गया, छोटू के चेहरे और गर्दन पर धारधार हथियार से वार किया हुआ ज़ख्म के निशान पाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।