Site icon GIRIDIH UPDATES

घर के बाहर बैठे युवक पर धारधार हथियार से हमला, एक दर्जन हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम, ग्रामीणों ने दो युवक को पकड़ा, जमकर की धुनाई, हथियार भी बरामद

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के समीप आज एक दर्जन की संख्या में पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। सभी युवक धार-धार हथियार तलवार व भुजाली लेकर हमला करने के लिए पहुंचे हुए थे। हमले में घायल हुए युवक की पहचान दामोदर यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

घटनास्थल से पुलिस ने भुजाली समेत अन्य हथियार के साथ ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए दो युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाल कर थाना लाई है। घटना के संबंध में बताया जाता है सीसीएल कोलियरि क्षेत्र के ओपेनकास्ट माइंस में हर दिन ब्लास्टिंग की जाती है, आज दोपहर भी ब्लास्टिंग का समय था और कंपनी के कर्मी में ब्लास्टिंग के लिए तैयारी कर रहे थे। इसी बीच 8 से 10 की संख्या में बाइक से पहुंचे युवक इधर-उधर घूमने लगे। जब कंपनी के कर्मी और आस-पास मौजूद लोगों ने युवकों को साइट से हटने की बात तो सभी युवक आक्रोशित हो गए और दामोदर यादव के साथ गाली – गलौज करने लगे।

इसके बाद करीब 20-25 की संख्या में युवक पहुंचे और दामोदर यादव के ऊपर अचानक धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद दामोदर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिले तो काफी संख्या में लोग के पर पहुंच गए और करने वाले दो युवकों को पकड़ आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर जमकर उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर थाने ले आई है। घटना के बाबत एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि घटनास्थल से खून के सैंपल, हथियार समेत दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। घटना में शामिल अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कहा की इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले दोषी किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जायेंगे।

Exit mobile version