गिरिडीह झारखण्ड धनबाद

गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उपमुखिया के अपहृत बेटे को पुलिस ने धनबाद के जंगल से किया बरामद

Share This News
गिरिडीह जिला के ताराटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत कुणडलवादाहा पंचायत के उपमुखिया के अपहृत बेटे नईमउल्लाह को पुलिस ने 60 घंटे बाद धनबाद के भागाबान्ध जंगल से बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस बात की पुष्टि सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने भी की है। इस मामले में दो आरोपियों के गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार जिस जंगल से उपमुखिया के बेटे को बरामद किया गया है वह जंगल धनबाद और जामताड़ा का सीमावर्ती इलाका है। मालूम हो कि 17 फरवरी को नईमउल्लाह का अपहरण कर लिया गया था।
अपहरण घटना के बाद अपराधियों द्वारा पीड़ित पिता को फोन आया जिसमें 15 लाख रुपए की मांग की गई। जिसके बाद गिरिडीह एसपी अमित रेणु मामले की जानकारी लेते हुए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन की गई। इस टीम में टेक्निकल सेल के जवानों को भी शामिल किया गया। जिस नंबर से फिरौती मांगी गई थी, अपहृत के नंबर के अलावा कई मोबाइल नंबर का डिटेल निकालते हुए छानबीन पुलिस द्वारा शुरू की गई। और अपहृत को बरामद कर लिया गया। इस मामले में कुछ संदिग्ध को भी पकड़ा गया है।