गिरिडीह झारखण्ड

हजारीबाग की घटना को लेकर गिरिडीह में भी आक्रो’श, हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, दोषियों को फां’सी देने की मांग

Share This News

सरस्वती पूजा विषर्जन के दौरान हजारीबाग में हुई रूपेश पांडेय की हत्या को लेकर गिरिडीह में हिन्दू संगठनों में खासा उबाल है। इसी को लेकर आज गिरिडीह के टावर चौक में विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया और मृतक रूपेश को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान टावर चौक में 2 मिनट का मौन रहकर और रूपेश की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व कैंडल जलकर उसे श्रद्धांजलि दी और हत्यारे को फांसी देने के साथ मुआवजे की भी मांग की गयी। इस दौरान उपस्थित लोगों में झारखंड सरकार के प्रति काफी नाराजगी दिखी लोगों ने मांग किया की फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर मामले की सुनवाई हो, दोषियों को शीघ्र से शीघ्र फांसी दिया जाए तथा रुपेश के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए।

लोगों ने कहा ऐसा नहीं होने तक आंदोलन को जारी रहेगा। आज के श्रद्धांजलि सभा में ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष शशिधर पांडे, सुरेश शक्ति, रीतेश पांडे, मुकेश पांडे, संदीप डंगैच, मोतीलाल उपाध्याय,चुन्नू कांत, नवीन सिन्हा, नारायण पांडे,सतेन्द्र कुमार, रवि शंकर पांडे ,संतोष पांडे ,रूद्र संकेत, विवेक कुमार गुप्ता,सौरव मिश्रा, कुंदन सिंह,संजीव कुमार, संजीत सिंह पप्पू, महेश्वर नाथ, सुरेश रजक शिवनंदन पांडे, दीपक स्वर्णकार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।