गिरिडीह झारखण्ड धर्म

अनन्त चतुदर्शी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा

Share This News

भगवान विष्णु का अनन्त चतुदर्शी व्रत गिरिडीह जिले में बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान शिव मंदिर जाकर भगवान विष्णु की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। अनंत भगवान की व्रत रखने वाले भक्त सदैव धन्य, धान्य एवं शारीरिक कष्ट से सदैव परे रहते हैं एवं समाज में उस भक्त की अलग पहचान होती है।

अनंत चतुदर्शी व्रत भादो माह कि चतुदर्शी तिथि शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है। इस व्रत को करने वाले भक्त त्रयोदर्शी को निखंड उपवास कर या फलहार करके व्रत रखकर चतुदर्शी को अपने घर या मंदिर अनंत भगवान, विष्णु का फल, फूल पकवान एवं भगवान पर अर्पण कर पूजा अर्चना किया करते हैं। इस संबंध में पंडितों ने कहा कि अनंत व्रत कथा महत्व का वर्णन विष्णु पुरान में है। भगवान विष्णु स्वयं विष्णु पुरान में कहा है कि जो भक्त भक्ति भाव से नदी के तट पर या मंदिर में जाकर फल, फूल एवं पकवान चढ़ाकर एवं चौदह गांठ की डोरा अपने हाथों में बांधकर भगवान अनंत की कथा का श्रवण करते हैं।