गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में आंधी की वजह से कई जगहों में पेड़ गिरे

Share This News

भीषण गर्मी के बीच जिले में घंटे भर की बारिश हुई लेकिन तपिश कम नहीं हुई। लेकिन आंधी के कारण गिरिडीह शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसमें गिरिडीह स्टेडियम के समीप एक पेड़ गिरा और आवागमन कुछ घंटो के लिए बाधित हो गया। बारिश रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने ही पेड़ काटकर उसे रास्ते से हटाया, और आवागमन दुबारा शुरु हुआ। आंधी के कारण ही पेड़ चैताडीह स्थित एक बिजली के पोल में भी गिरा।

वैसे कोई नुकसान तो नहीं, लेकिन चैताडीह में कुछ घंटो के लिए बिजली बाधित जरुरी हुई। जबकि कई स्थानों पर राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स और बैनर पूरी तरह उखड़ गए।