आम आदमी पार्टी की एक बैठक गिरिडीह विधानसभा प्रभारी निर्मल महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पार्श्वनाथ की धरती मधुबन में सम्पन्न हुई इस दौरान कई युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के लिए पहले देश के कोने कोने में लोगों को जगाया गया और जब देश के लोग जाग गए तो 1942 में महात्मा गांँधी ने अंँग्रेजों भारत छोड़ो का एलान कर दिया। जनता ने वर्षों से घिसी पिटी राजनीति में हर खेत को पानी – हर हाथ को काम और अच्छे दिन के लोक लुभावन नारों की राजनीति देख ली । बड़े बड़े घोषणा-पत्रों को देखा लेकिन बदलाव कहीं नहीं दिखा। अरविन्द केजरीवाल और और आम आदमी पार्टी की राजनीति से देश भर के मजदूर किसान छात्र नौजवानों में , गरीब और मध्यम वर्ग में एक नई उम्मीद जगी है । इनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था , मुफ्त बिजली पानी , रोजगार मिलने की उम्मीद देश भर में जगी है । बहुत जल्द देश की जनता घिसी पिटी राजनीति को गुडबाय कहने वाली है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झारखंड के सभी 24 जिलों और सभी 81 विधानसभाओं में संगठन निर्माण का कार्य बहुत तेजी से कर रही है । बहुत जल्द संगठन पंचायत और ग्राम स्तर तक पहुँचेगा और आम आदमी पार्टी लोगों की समस्याओं को लेकर सड़क पर दिखाई देगी । युवा नेता अमरेश सिंह ने कहा कि राजनीति बदलने के लिए युवा आगे आयें। उन्होंने कहा कि गाँव गाँव में नौजवानों को अरविन्द केजरीवाल बनकर ईमानदारी से काम करने की जरूरत है । गिरिडीह जिला प्रभारी विधानचंद्र राय ने कहा कि गिरिडीह जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में संगठन निर्माण कार्य प्रगति पर है । आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में चामू महतो, संतोष राय, राजेश महतो, पुरन महतो, पुरन राय, आशिष सिन्हा , सुशील कुमार सहित कई लोग शामिल हैं ।
कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष राजीव रंजन, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण महतो, प्रियरंजन महतो, तैयब अंसारी, मोशरर्फ अंसारी ,पुनीत महतो, प्रकाश ठाकुर, महाबीर कोल्ह, राजेश महतो,किसुन महतो, लक्ष्मण ठाकुर , सहदेव ठाकुर , मुकेश टुडू सहित कई लोग मौजूद थे ।