Site icon GIRIDIH UPDATES

मणिपुर में हो रही हिंसा के खिलाफ गिरिडीह में आप ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाया

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम घूमाने और उनके साथ गैंगरेप की घटना ने देश को झकझोरा है। तो वहीं घटना को लेकर राजनीतिक भी गर्म है। इसी क्रम में गिरिडीह आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर पीएम मोदी का पुतला दहन किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह के टावर चौक पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया।आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के इस्तीफे की माँग करती है।

मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने की मांग करती है। कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि भाजपा के 9 साल के शासन में लोकतंत्र और संविधान को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version