Site icon GIRIDIH UPDATES

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” में पहुंचे उपायुक्त, लाभुकों से मिलकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया

Share This News

गिरिडीह जिले में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का संचालन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा गिरिडीह प्रखंड के बेरगोंडा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजनों की सम्स्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता है। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। ताकि उन्हें जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहना पड़े।

इसके अलावा उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि अपना आवेदन देते समय उसकी पावती रसीद अवश्य लें ताकि आपको यह पता चल सके कि किस स्तर तक आपकी समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा कि आमजनों द्वारा प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से ऑनलाइन एंट्री किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्रामीण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान आदि योजनाओं की उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version