गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह से की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

Share This News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज गिरिडीह पहुंचे इस दौरान यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने गिरिडीह के झंडा मैदान से उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सीएम ने तीन सौ 91 करोड़ से 48 योजनाओं का ऑन लाईन शिलान्यास और उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, सचिव अमिताभ कौशल, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी व प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग गिरिडीह के झंडा मैदान पहुंचे।