Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: देसी कट्टे और बम के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

Share This News
बीते 18 मार्च को गिरिडीह के तीसरी थाना अंतर्गत नईटांड़ निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के घर पर अपराधियों द्वारा बम फोड़कर कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरिडीह पुलिस छापेमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने दी। एसपी ने बताया कि 18 मार्च की शाम लगभग 7:30 बजे नईटांड़ निवासी टहलू रविदास के घर 10 से 12 की संख्या में अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर और बम विस्फोट कर एक लाख रुपया समेत तीन मोबाइल फोन को लूट लिया गया था।
इस दौरान लोगो के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था। जिसके बाद भुक्तभोगी के बयान के आधार पर कांड अंकित करने के बाद द्वितीय पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर कांड के उद्भेदन को लेकर छापेमारी शुरू की गई। अनुसंधान के क्रम में गठित टीम द्वारा तकनीकी सूचना के माध्यम से लगातार छानबीन की गई। तत्पश्चात घटना में संलिप्त राजेंद्र कुमार सिंह, जेठा मुर्मू, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, कुंवर हेंब्रम कुल चार अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। साथ ही इन लोगों के पास से दो लोहे का बना देसी कट्टा, चार 3.15 बोर का जिंदा कारतूस, 4 सूत्री बम, घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, ब्लैक कलर के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।
Exit mobile version