Site icon GIRIDIH UPDATES

सूरत से रांची आये गिरिडीह के 539 अप्रवासी श्रमिकों/यात्रियों को बसों द्वारा लगा गया गिरिडीह

Share This News
बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं अन्य राज्यो में भी आंशिक लॉकडॉउन की स्थिति को देखते हुए अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों का गृह जिला वापस आना शुरू हो चुका है। ऐसे में हमें विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है। कल सूरत से हटिया रेलवे स्टेशन(रांची) आने वाली ट्रेन में गिरिडीह जिले के कुल 539 अप्रवासी श्रमिकों/यात्रियों को गृह जिला वापस लाने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के निगरानी में बसों को भेजा गया था। बसों में यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर व अन्य जरूरत की सामग्रियां उपलब्ध कराई गई। अपराह्न 08:00 बजे के बीच बसों के जरिए सभी अप्रवासी श्रमिकों/यात्रियों को गृह जिला वापस लाया गया। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगोदर एवं अंचल अधिकारी, बगोदर के नेतृत्व में सर्वप्रथम सभी यात्रियों को बगोदर के +2 उच्च विद्यालय परिसर में सुरक्षित स्थान पर उतारा गया, जहां सभी का नाम, पता, आधार संख्या, फोन नंबर आदि समुचित ब्यौरा इकट्ठा कर सभी यात्रियों का कोरोना जांच(रैपिड एंटीजन टेस्ट) किया गया एवं तत्पश्चात उन्हें बसों के जरिए उनके प्रखंड तक पहुंचाया गया।
इससे पूर्व उपायुक्त के निदेशानुसार उन्हें बताया गया कि क्वारैंटाईन सेंटर के सरकारी नियमों का अक्षरश: अनुपालन करना अनिवार्य है। क्वारैंटाइन सेंटर के लिए भेजने से पहले प्रवासी मजदूरों को कोरोनावायरस(कोविड-19) से संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु क्वारैंटाईन के दौरान बरती जानेवाली विशेष सावधानियों से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में कम से कम 2 गज की सामाजिक दूरी , साबुन से बार-बार कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोना और अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ हमेशा फेस मास्क लगाकर रहने की हिदायत दी गयी। साथ ही मास्क डिस्पोजल हेतु सही तरीके से अवगत कराते हुए उन्हें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के प्रति जागरुक किया गया।
Exit mobile version