प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को आवंटन किया गया पक्का घर, मुख्य अतिथि के रूप में विजया जाधव हुई शामिल
giridihupdates
Share This News
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत करहरबारी किफायती आवास परियोजना गिरिडीह नगर निगम के अंतर्गत बने पक्के मकानों को गुरुवार को गिरिडीह उपायुक्त की अध्यक्षता में आवास आवंटन एवं लोन मेला घटक 3 का आयोजन नगर भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर विकास विभाग की डायरेक्टर विजया जाधव, गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप नगर आयुक्त रोहित कुमार, उप महापौर प्रकाश सेठ समेत कई वार्डों के पार्षद उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन्होंने घर को बुक किया था उन्हें आवास आवंटन एवं लोन मेला 3 के तहत आवास मुहैया कराया गया। साथ ही पहले किस्त के लिए निर्धारित राशि 30 हज़ार रुपए लाभुकों ने दिया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि लाभुकों को 5 किस्तों में अपना किस्त दे सकते हैं। इस दौरान विजया जाधव ने बताया कि बहुत सारे लाभुक वैसे हैं जो एक मुश्त किस्त नहीं दे पाएंगे। उन लोगों के लिए बैंको की भूमिका काफी अहम रहेगी। वैसे लाभुकों के लिए बैंक सरल दर पर बैंक लोन उपलब्ध कराएंगे।