Site icon GIRIDIH UPDATES

कल नगर भवन में आवास मेला का होगा आयोजन, करहरबारी में बने किफायती आवास योजना के बारे में दी जाएगी जानकारी

Share This News
हर परिवार का सपना होता है कि उसका घर हो अपना इसे साकार करने के लिए लगातार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबों को आवास मुहैया कराया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत अब गरीबों का भी सपना सपना साकार होगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा बन रहे करहरबारी किफायती आवास परियोजना, के तहत नगर निगम क्षेत्र के गरीबों को इसका लाभ मिलेगा। जिसका मोटिवेसन कल नगर भवन में आवास मेला का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इसके बारे में बताया जाएगा। इसी को लेकर नगर निगम के उप नगर आयुक्त गिरिडीह के नगर भवन पहुंचे और कल होने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोगो के लिए कल नगर भवन में आवास मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे गिरिडीह में बन रहे 190 यूनिट के फ्लैट के आवंटन के लिए जागरूकता अभियान के तहत कैम्प लगाया जा रहा है।
वही नगर निगम के उप महापौर प्रकाश राम ने बताया गया कि बन रहे यह फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। इस फ्लैट में टाइल्स युक्त फर्श,स्टील सींक, बाथरूम फिटिंग, शौचालय, दीवारों पर प्लास्टर ऑफ पेरिस, 24 घंटे पानी की व्यवस्था, बिजली, डिस्टेंपर युक्त रंग रोगन, एलईडी बल्ब, कमरे में पंखा, अल्मुनियम खिड़की, स्ट्रीट लाइट, सड़क, पार्किंग, जल संरक्षण बाउंड्री को कांटेदार तार से घिरा हुआ आदि की पूरी व्यवस्था होगी। यह फ्लैट 313 वर्ग फीट में फैला हुआ रहेगा। इसकी कुल लागत ₹6,24 हज़ार रुपए लागत है। लेकिन 1.50 लाख केंद्र व 1लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। जबकि मात्र 3.74 लाख का भुगतान कर लाभुक इसका फायदा ले सकते हैं। इसके लिए मात्र पांच हजार भुगतान कर अभी निबंधन करवा सकते हैं। वही इस फ्लैट को खरीदने के लिए बैंकों द्वारा आसान किस्तों पर लोन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही एक रुपए में स्टांप ड्यूटी के साथ रजिस्ट्री किया जाएगा। इस फ्लैट का फायदा नगर निगम सीमा के अंतर्गत रहने वाले वैसे लोग जो 17 जून 2015 के पूर्व रह रहे है, साथ ही उनका वार्षिक आय 3 लाख के अंदर, लाभुक का कहीं पक्का मकान ना हो तो इसका लाभ ले सकते हैं।
Exit mobile version