माले ने उपनगर आयुक्त के नाम पर दिया आवेदन, जल्द से जल्द रोड बनाने की मांग
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह के सिहोडीह नंदन नगर वार्ड नम्बर 11 में लगभग 150 घर है,लगभग डेढ़ साल से रोड के लिए आवेदन दे रहे है,कोई भी जनप्रतिनिधि इसमे पहल नही करते है,तब जाकर वार्ड के सभी लोगों ने माले से संपर्क किया ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले माले ने संज्ञान में लिया माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने स्थान की जांच भी की थी,11 वार्ड की आवाज को मीडिया के माध्यम से बताया था,आज एक सप्ताह हो जाने के बाद भी पहल नही है यदि 5 जून तक इसपर पहल नही किया गया तो जल्द नगरनिगम में सभी वार्ड वाले कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खड़े हो कर अपना विरोध जताएंगे।
ज्ञात हो वही सिहोडीह में जहाँ वीरान है वहाँ नगरनिगम ने काला रोड बनवाया और जमीन माफिया को फायदा पहुँचाया,जो जमीन का मूल्य कम है नगरनिगम के पुराने अधिकारी जनप्रतिनिधि को संज्ञान में देकर वीराने में भी रोड बनवाने का काम करते थे,इसकी जांच भी जरूरी है साथ ही साथ नंदन नगर में लगभग 150 घर वाले को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है उसपर भी जल्द काम लगाए नगरनिगम।
माले नेता राजेश सिन्हा व राजेश यादव ने कहा कि नगरनिगम में पानी,सफाई आदि पर भी विशेष ध्यान नही दिया जा रहा है जल्द एक बड़ा आंदोलन मांगता है गिरिडीह जल्द तैयार रहे।