अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा ग्राम बकौईया पिंडाटांड पंचायत में गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम घर-घर यज्ञ घर-घर संस्कार कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया l इस अवसर पर 251 दीपकों को जलाकर पूरे ग्रामीणों के द्वारा श्रद्धा भाव से यज्ञ भगवान को वेदमंत्र गायत्री एवं अन्य मंत्रों से आहुतियां प्रदान की गई l
इस अवसर पर जिला युवा प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में आत्म बल एवं प्राण बल का घोर अभाव हो गया है ,इसे पूरा करने के लिए सूर्य का ध्यान एवं गायत्री मंत्र का जप परम आवश्यक है l प्राचीन काल में भारत के हर घर में वेद मंत्र गायत्री की उपासना होती थी जिससे घर-घर में संस्कारवान बच्चे पैदा लेते थे और राष्ट्र ,धर्म और संस्कृति को ऊंचा उठाने में अपना समय साधन लगाते थे एवं अपना जीविकोपार्जन भी करते थे lवर्तमान शिक्षा पद्धति हमें केवल धनाअर्जन की शिक्षा देती है और उसमें विद्या का घोर अभाव हो गया है जिसके कारण समाज में संस्कारहीनता बढ़ती चली जा रही है l इन समस्याओं के निदान हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा गांव-गांव में जाकर गायत्री महायज्ञों का आयोजन कर लोगों को सकारात्मक चिंतन अपनाने एवं नकारात्मक चिंतन त्यागने का आग्रह किया जाता है l
अंत में ग्रामीणों के द्वारा अपने जीवन की एक एक बुराई त्यागने एवं जीवन में एक अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया गया, साथ ही जीवन भर नशा नहीं करने एवं आने वाले वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करने का भी संकल्प लिया l
कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर सिंह, जय प्रकाश राम,
विश्वनाथ प्रसाद वर्मा (मुखिया ), रामकृष्ण महतो सूकर महतो ,तेजलाल वर्मा , भुनेश्वर महतो ,जितेंद्र शर्मा , प्रकाश मंडल ,नरेश प्रसाद यादव का सहयोग प्राप्त हुआ।