अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा “ज्ञान यज्ञ की ज्योति जलाने हम घर-घर में जाएंगे “नया सवेरा नया उजाला इस धरती पर लाएंगे”
को चरितार्थ करते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ऑथेंटिक पब्लिक स्कूल एवं ओरिएंटल पब्लिक स्कूल भरकट्टा में वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य रचित जीवन जीने की कला ,स्वास्थ्य ,आयुर्वेद आदि विषयों से संबंधित पुस्तकों की स्थापना “सदग्रंथ स्थापना” कार्यक्रम के तहत किया गया l साथ ही विद्यालय के बच्चों के बीच गायत्री महामंत्र लेखन पुस्तिका का भी वितरण किया गया l
इस पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के गिरिडीह के बुधन प्रसाद वर्मा ने कहा कि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपने 80 वर्ष के जीवन काल में 3200 पुस्तकों की रचना की है, जिसे शांतिकुंज के निर्देशानुसार घर-घर पहुंचाने की योजना भी बनाई गई है l इसी निमित्त यह कार्य संपन्न किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रशंसा की और कहा क वर्तमान समय में सदविचारों की आवश्यकता मनुष्य जीवन में सर्वोपरि है, मनुष्य नैतिक रूप से भी समर्थन एवं सशक्त बने इस हेतु यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवप्रसाद राम,जय प्रकाश राम, सुखदेव ठाकुर ,विशेश्वर साहू ,पंकज केसरी ,रामचंद्र प्रसाद ,ताराकांत गुप्ता ,अनुज कुमार ,अरुण राम अरविंद राम सहित तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला l