Site icon GIRIDIH UPDATES

जनसेवक के साथ अभद्र व्यवहार,अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

Share This News
झारखंड राज्य जन सेवक संघ जिला शाखा गिरिडीह की आपात बैठक आशीष कुमार (उपाध्यक्ष)की अध्यक्षता में महासंघ भवन में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से दीपक चरण सिंह जनसेवक तिसरी प्रखंड के 1 दिसंबर को क्षेत्र में कार्य के दौरान सुरेंद्र सिंह एवं उमाशंकर सिंह द्वारा अनियमित कार्य पर दबाव बनाने के उद्देश्य से मारपीट एवं सरकारी अभिलेख उपहार दिया गया एवं गाली गलौज किया गया ।जब सूचना देने प्रखंड विकास पदाधिकारी तिसरी के समक्ष पहुंचे तो वहां भी उद्दंडता के साथ गाली गलौज देना प्रारंभ कर दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष कतिपय कार्यालय कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस पहुंचने पर उक्त दोनों भाई फरार हो गए। घटना के विरोध में लिखित प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन अभी तक दोनों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस पर सर्वसम्मति से बैठक में आक्रोश का इजहार किया गया एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि यदि कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दिया गया एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाध्य होकर 15.12. 2020 मंगलवार को प्रखंड तिसरी में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। यदि इसके बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं हुई तो यह आंदोलन जिला महासंघ के नेतृत्व में जिला मंत्री मंडल की बैठक कर जिला में महासंघ का उग्र प्रदर्शन किया जाएगा एवं प्रदर्शन में ही जिले मैं कार्य बहिष्कार आंदोलन किया जाएगा। तिसरी प्रखंड के कर्मचारियों के सहयोग में 15 दिसंबर को जिले के सभी प्रखंडों में सामूहिक बैठक आयोजित किया जाएगा एवं श्री कांड के प्रति एकजुटता प्रकट की जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से अशोक कुमार सिंह राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह नयन महामंत्री प्रदेश महासंघ रघुनंदन विश्वकर्मा मुख्य संरक्षक जनसेवक संघ कमल देव सिंह सेवा निर्मित कर्मचारी संघ लखनलाल पंडित ,राहुल प्रसाद गुप्ता ,अनिल कुमार ,सुनील आनंद, बबलू चौधरी, दीपक चरण सिंह, संजय कुमार, नंद किशोर पंडित, रमीज अख्तर एवं हाफिज अंसारी उपस्थित थे।

 

Exit mobile version