अपनी सुरक्षा अपने हाथ नामक अभियान को गिरिडीह डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
giridihupdatesComments Off on अपनी सुरक्षा अपने हाथ नामक अभियान को गिरिडीह डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
Share This News
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा यूनिसेफ झारखंड के संयुक्त प्रयास से अपनी सुरक्षा अपने हाथ नामक अभियान को सोमवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि यह जागरूकता 22 मार्च से 25 मार्च तक जिले के सभी गांवो, विद्यालयों में घूम-घूम कर स्कूलों में पोषक क्षेत्र में जाकर अभियान को लेकर जागरूक करेंगी। अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यक्रम से संबंधित सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों एवं गतिविधियों के विषय में बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का पालन, फेस मास्क का निरंतर उपयोग, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की बच्चों की आदत आदि गतिविधियों की जानकारी बताया जाएगा।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिला के अंतर्गत सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कक्षा 8 के ऊपर के सभी विद्यार्थी विद्यालय आ रहे हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वर्तमान में देशभर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। साथ ही कोविड-19 मानकों एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। विद्यालयों में शत प्रतिशत साफ सफाई, स्वच्छता एवं कोविड-19 मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार एवं यूनिसेफ के सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के माध्यम से जिले के सभी विद्यालयों में यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें साफ सफाई संबंधित वायरस से बचने के उपाय बताए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सबीएम व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।