Site icon GIRIDIH UPDATES

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अविवाहित महिलाओं को भी 24 हफ्ते तक गर्भपात का अधिकार

Share This News

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर एक और ऐतिहासिक फैसला सुनाया। अब अविवाहित महिलाएं भी 24 हफ्ते तक का गर्भ गिरा सकेंगी। बता दें की अब तक सामान्य मामलों में 20 हफ्ते से अधिक और 24 हफ्ते से कम के गर्भ के अबॉर्शन का अधिकार विवाहित महिलाओं को ही था। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर विवाहित महिला का गर्भ उसकी इच्छा के विरुद्ध है तो इसे बलात्कार की तरह देखते हुए उसे गर्भपात की अनुमति दी जानी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट में यह मामला इस साल जुलाई में पहुंचा था। 23 हफ्ते की गर्भवती अविवाहित महिला ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उसने बताया था कि हाई कोर्ट ने यह कहते हुए गर्भपात की अनुमति देने से मना कर दिया है कि नियमों के तहत सिर्फ विवाहित महिलाओं को ही इसका अधिकार दिया गया है।

Exit mobile version