बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों को बचाने के उद्देश्य को लेकर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज ईकाई द्वारा कॉलेज परिसर में पानी से भरा कटोरा रखकर सेव बर्ड्स नामक आंदोलन शुरू किया गया। बताया गया कि इस गर्मी में,चलो पक्षियों को बचाने के लिए, पक्षियों की रक्षा करने और खाने पानी के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। मौके पर उपस्थित अभाविप के गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज ने बताया की पक्षियों को बचाने के लिए एबीवीपी ने इस कदम को उठाया है।
साथ ही कहा कि एक पक्षी का जीवन इंसानों के जीवन के समान महत्वपूर्ण है। क्योंकि दोनों ने तार्किक रूप से परस्पर संबंध बनाए हैं और उनका अस्तित्व पक्षियों और मनुष्यों के बीच इस गहरे और प्राकृतिक संबंध पर आधारित है। पक्षियों के लिए पानी एक गंभीर समस्या होती है। खासकर गर्मियों में जब तालाब और पानी के अन्य स्रोत सूख जाते है तब पक्षियों की मृत्यु भी होने लगती है। अभाविप के गिरिडीह कॉलेज ईकाई के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह शहर के हर परिवार से अपने घर में पक्षियों के लिए पानी की सुविधा रखने की अपील की।
मालूम हो कि कुछ महीनों से प्रत्येक रविवार को एबीवीपी कॉलेज इकाई द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसी को आगे सुचारू रूप से चलाने के लिए आज पक्षियों को गर्मी में पानी का दिक्कत ना हो इसी को लेकर यह अभियान शुरू किया गया। मौके पर इस अभियान में अभाविप के गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी के अलावे रिया सिन्हा, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य राजेश कुमार, सक्रिय कार्यकर्ता ऋषि त्रिवेदी,अभिजीत कुमार, सतीश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।