अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज ईकाई के नए कार्यकर्त्ताओं की बैठक रविवार को बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में हुई। बैठक में गिरिडीह कॉलेज की शौक्षणिक समस्या, कॉलेज में सभी सुविधाओं का अभाव को लेकर, लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर, नामांकन काउंटर की सुविधा को बढ़ाने को लेकर, नियमित रूप से कक्षा चालू करवाने को लेकर, छात्राएं के लिए शौचालय की सुविधा यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को लेकर आदि विषयों पर गंभीरता से गहन चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि कार्यकर्त्ताओं ने सभी दस मांगों को कॉलेज प्राचार्य के समक्ष रखा जाएगा।
अगर इन मांगों पर कॉलेज की ओर से तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो एबीवीपी जोरदार आंदोलन कर गिरिडीह कॉलेज में तालाबंदी करवाने पर बाध्य होगी। बैठक के दौरान अभाविप के विश्वविद्यालय सहसंयोजक कृष्ण त्रिवेदी ने बताया कि गिरिडीह महाविद्यालय के 56 वर्ष पूरे होने के बाद भी इस कॉलेज में सुविधा का अभाव है। आज गिरिडीह कॉलेज का जो भी आस्तित्व बचा हुआ वो विघार्थी परिषद के कारण बचा हुआ। आज कॉलेज प्रशासन सुविधा देने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही जो कि बर्दाश्त से बाहर है। वहीं कुमार गौरव ने नूतन कार्यकर्त्ताओं का स्वागत करते हुए कॉलेज में पढ़ाई- लिखाई करने के साथ – साथ राष्ट्रवाद आलेख जगाने का काम कार्यकर्ताओं से करने की अपील की।
बैठक में अभाविप बैठक में इन लोगों के अलावे नगर अध्यक्ष आशा रजवार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, विजय ओझा,नगर सहमंत्री भोला राम, अक्षय कुमार, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, संजकुता कुमारी, प्रिति कुमारी, रोशन चंद्रवंशी,ऋषि त्रिवेदी, रोशन राय, राजेश कुमार,सतिश कुमार, निर्भय कुमार, प्रवीण कुमार, साकेत गुप्ता, पुरषोत्तम वर्मा, संस्कार कुमार, निशु पटेल, विशाल तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।