गिरिडीह झारखण्ड

एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,कहा मांगो पर अभिलंब निर्णय ले कॉलेज प्रशासन

Share This News
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज ईकाई का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को 10 सूत्री मांगों को लेकर गिरिडीह के कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार से मिला। जिसमें अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य के समक्ष 10 सूत्री मांगों को रखा और कहा कि हमारी मांगों पर यथाशीघ्र निर्णय लिया जाए। जिससे कॉलेज में अघघ्यनरत छात्र- छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। दस मुद्दों को देखते हुए गिरिडीह कॉलेज ने कहा कि अभाविप कि इन सभी 10 सूत्री मांग छात्र हित में है।
जिससे यहां पढ़ रहे छात्रों को सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलेगा और आने वाले दिनों में गिरिडीह काॅलेज शिक्षा के मामले तथा बेहतर सुविधा के मामले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करेगा। वहीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय ओझा और नगर सह मंत्री अक्षय कुमार ने बताया कि अभाविप गिरिडीह कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा विभावि कुलपति और कॉलेज प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है। मौके पर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने वालों में इन लोगों के अलावे नगर सह मंत्री भोला राम, अक्षय कुमार, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, गिरिडीह कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, कॉलेज उपाध्यक्ष समुन चौधरी, सक्रिय कार्यकर्ता संजुक्ता सहाय, अदिति नेहा , ऋषि त्रिवेदी, संतोष कुमार, विरेन्द्र कुमार, प्रतिक कुमार, अमन शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।