Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा सैनिटाइजेशन के साथ किया जा रहा है दवा वितरण का काम

Share This News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकथाम को लेकर लगातार एक महीने से समाज के लोगों की मदद निरंतर सेवा कार्य करके कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 12/05/2021 शहर के विभिन्न मोहल्लों एवं मंदिरों में सैनिटाइजेशन का कार्य चला एवं जरूरतमंदों के बीच कोविड संबंधित मेडेशिन का वितरण निशुल्क किया गया,

इस दौरान अभाविप के नगर सह मंत्री अक्षय कुमार ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 10 स्थित पुराना एलआईसी ऑफिस के निकट एक मकान को सेनेटाइज किया गया एवं पुराना पुल स्थित हनुमान मंदिर को भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा सैनिटाइज किया गया एवं लोगों से अपिल भी किया कि बेवजह घर से बाहर न निकले मास्क का प्रयोग अवश्य करें। मौके पर अभाविप के जिला संयोजक कुमार गौरव , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आशीष सिंह,नगर सह मंत्री अक्षय यादव, नगर कार्यसमिति सदस्य रोहित बर्णवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version