Site icon GIRIDIH UPDATES

ABVP द्वारा गिरिडीह में मिशन आरोग्य झारखंड के तहत चलाया जा रहा है महाअभियान

Share This News
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखण्ड के द्वारा 4 जून 2021 से लेकर 11 जून 2021 तक चलने वाले महाअभियान मिशन आरोग्य झारखण्ड को सफल बनाने को लेकर पूरे झारखण्ड प्रदेश में प्रत्येक जिलों के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों का हेल्थ स्क्रीनिंग कर उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 08/06/2021 को अभियान को सफल बनाने को लेकर आज पांचवें दिन अभाविप गिरिडीह जिला ईकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शर्मा, आशीष सिंह कॉलेज कार्यकारणी सदस्य राजेश कुमार, सतीश कुमार, सक्रिय कार्यकर्ता अभिषेक वर्मा,विक्की मंडल आदि कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत मोतीलेदा पंचायत के कोल्हासिंघा और
सोनबाद पंचायत के शंकरचक वहीं दूसरी ओर गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज के नेतृत्व में गिरिडीह जिला के देवरी प्रखंड अंतर्गत मानिकबाद पंचायत समेत विभिन्न गांवों में जाकर लोगों का हेल्थ स्क्रीनिंग के तहत थर्मल स्क्रीनिंग से उनका शरीर का तापमान का जांच किया गया, ओक्सीमीटर से आक्सिजन लेवल की जांच किया गया, लोगों के बीच जरूरी मेडिसिन और मास्क इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया गया , लोगों का डाटा रिपोर्ट भी तैयार किया गया तथा वैक्सीन लेने के प्रति भी जागरूक किया गया इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी हेल्थ स्क्रीनिंग करवाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस क्रम में डाटा रिपोर्ट में सभी ग्रामीणों का रिपोर्ट बेहतर निकला जिससे साफ पता चलता है गांव के लोग काफी स्वस्थ हैं तथा तीसरी लहर के आने से पहले ही इस वायरस को परास्त करने के पूरी तरह से तैयार है।
इस दौरान अभियान को सफल बनाने वालों में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शर्मा, आशीष सिंह, गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, गिरिडीह कॉलेज कार्यकारणी सदस्य राजेश कुमार, सतीश कुमार, सक्रिय कार्यकर्ता अभिषेक वर्मा, विक्की मंडल आदि कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
Exit mobile version