अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गिरिडीह हाई स्कूल के शिक्षक बीके सिन्हा पर पैसा वसूली और छात्रों से सौतेला व्यवहार कर प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नम्बर देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने गिरिडीह उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौपा और शिक्षक के विरूद्ध कई आरोप लगाए।
छात्रों ने बताया कि शिक्षक बीके सिन्हा द्वारा अपने पास जबरन ट्यूशन पढ़ने को कहा जा रहा है और प्रैक्टिकल के नाम पर जबरन पैसा मांगा जा रहा है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षक पर पूर्व में भी छात्राओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है और कार्यवाही की मांग की है।