आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74 में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गिरिडीह नगर इकाई और कॉलेज इकाई के द्वारा स्वामी स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को का उद्घाटन विधिवत रूप से किया ।इस दौरान युवाओं के लिए एक दौड़ का एक सौ मीटर और सोलह सौ मीटर का आयोजन भी किया गया। जिसमे से छात्राओं में से सोलह सौ मीटर दौड़ में प्रथम रजनी सोरेन द्वितीय प्रीति कुमारी एवं तृतीय स्थान संजना पांडे और सालिनी सिंह रही वही एक सौ मीटर मै प्रथम प्रिया पासवान द्वितीय संजना पांडे एवम तृतीय स्थान प्राची यादव ने प्राप्त की ।छात्र मे एक सौ मीटर मे प्रथम हर्ष केशरी द्वितीय अंकित त्रिवेदी तृतीय रोहित महता वही सोलह सौ मीटर मै प्रथम नितेश यादव द्वितीय सूरज यादव तृतीय संजय यादव ने प्राप्त किया ।
इस दौरान अभाविप के वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। देश की युवा छात्र शक्ति का यह प्रतिनिधि संगठन है। इसकी मूल अवधारणा राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।
मौके पर मौजूद नगर अध्यक्ष आशा रजवार विभाग प्रमुख मिथिलेश कुमार विभाग संयोजक कुमार गौरव अधिवक्ता चुन्नू कांत, ईजी विनय सिंह, विनीता कुमारी, पूर्व सैनिक विद्याभूषण,अक्षय कुमार, आशीष सिंह,उज्जवल तिवारी, योद्धा एकेडमी से अभिजीत मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, शंकर कुमार, विजय ओझा,राजेश यादव, बबलू यादव, तान्या कुमारी,विशाखा कुमारी, सौरव कुमार, रवि राज , संजीव कुमार,कवि राज,पियूष सिन्हा,अभिनव तरवे, रिशव सिंह, सूरज कुमार, रोशन राय,राहुल पांडे,सुमन चौधरी, छोटू चंद्रवंशी, बजरंगी यादव कई कार्यकर्ता मौजूद थे।